फ़ोन पर सेक्स का चलन क्यों बढ़ रहा ? क्यों हर उम्र का इंसान इस के पीछे भाँग रहा – डिजायर न्यूज़
फ़ोन पर सेक्स का चलन क्यों बढ़ रहा ? क्यों हर उम्र का इंसान इस के पीछे भाँग रहा – डिजायर न्यूज़
डिजायर न्यूज़ नई दिल्ली – जब से इंटरनेट लोगो के मोबाइल में आया है तब से कही न कही लोगो के जीवन में तनाव कम होने कि बजाए बढ़ रहा है इसका सीधा सा कारण मोबाइल फ़ोन को भी माना जा रहा है अब एक नया मोबाइल बिज़नेस स्टार्ट हो गया है आप 100 या 200 रूपये व्हाटअप पर ट्रांसफर करो और दुसरी तरफ से आप सेक्स की बात करके अपने आप को संतुस्ट करो। लेकिन इंसान को ये पता नहीं होता कि इसके पीछे कितना बड़ा गरोह काम कर रहा है , आप के नंबर पर जब आप एक दफा सेक्स चैट या वौइस् कॉल या वीडियो कॉल कर लेते है तो ये चैट या पिक्चर्स कही ना कही जाकर स्टोर हो जाती है। पहले लोग सेक्स के लिए ब्लू फिल्म वेगरा देख कर अपनी शरीर की जरुरत को पूरा कर लेते थे , फिर बच्चे भी इसे देखने लगे , इसको देख कर जो उत्तेजना पैदा होती थी , उस से समाज में रैप बढ़ने लगे , एक समय आया कि देश के सुप्रीम कोर्ट को इन वेब साइट को बंद करना पड़ा। लेकिन समाज के अंदर कोई एक चीज़ अगर बंद होती है तो उसका विकल्प उतनी ही जल्दी तलाश लिया जाता है ,आज हम पोन पर कैसे सेक्स होता है उसके बारे में अपने सूत्रों से मिली जानकारी आप से साझा कर रहे है .

कितना सेफ है फ़ोन पर सेक्स करना
आज फ़ोन पर सेक्स का चलन बढ़ता जा रहा है कही न कही तनाव के कारण लोगो ने ये रास्ता चुना है अगर आप अपने पार्टनर या अपनी गर्ल फ्रेंड से फ़ोन पर ये बाते करर्ते है तो ये किसी हद तक सेफ है लेकिन आप की विडिओ कॉल या वॉइस कॉल रिकॉर्ड हो रही है या नहीं इसकी जिम्मेदारी कोई नहीं ले सकता न ही बता सकता। दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर लड़के और लड़कियों ने इसको बिज़नेस का रूप दे दिया है वॉइस कॉल पर आप से अलग चार्ज लिया जाता है और वीडियो कॉल पर अलग चार्ज। कॉल पैर एक दूसरे से सेक्स संबंधी बात करके आप की सारी कमियों को जानकार आप के नंबर को आगे दे दिया जाता है और विडिओ कॉल से आप क स्क्रीन शॉट लेकर फिर शुरू हो जाता है फिरौती का सिलसिला। शादी सुदा लोगो को अपनी निजी जिंदगी ख़राब होने का डर रहता है तो कई दफा बच्चो को माँ बाप को पता ना चले इस डर के कारण वो एक मोटी रकम गवा देते है।
पुरषो के तरह महिलाये भी आदि है
ये कोई एकतरफा नहीं है कि पुरुष ही फ़ोन पे सेक्स चैट से आनद उठाते है अब महिलाये भी पीछे नहीं है या तो वो घरेलू महिलाये है या वो किसी न किसी तनाव में है जो पुरुष या महिलाये समाज के डर से रियल में सेक्स करने से बचते है वो ये रास्ता अपना लेते है लेकिन श्याद वो नहीं जानते बात बात में आप अपने अंगो की तस्वीर शेयर कर लेते है और वो तस्वीर या चैट कही ना कही जाकर स्टोर हो जाती है और फिर एक दिन वही तस्वीर इंटरनेट के ज़रिये आप तक ही वापस आ जाती है और ना चाहते हुए भी आप की जिंदगी नरक बन जाती है। जो लड़के या लड़की पैसे लेकर फ़ोन पर सेक्स चैट करते है वो सब से ज्यादा खतरनाक है , वो सीधा ब्लैकमेल करना शुरू कर देते है। आप उस समय सेक्स का आनंद ले रहे होते है वो आप की फिलिंग को इस तरह जगा देते है की आप उनकी हर बात मान कर अपने चरम सुख की तरफ ही ध्यान देते है और आप का रिकॉर्ड बना रहे होते है , कोई आप की वौइस् रिकॉर्ड कर रहा होता है तो कोई आप की पिक्चर के स्कीन शॉट ले रहा होता है ये पूरा गैंग काम कर रहा होता है। इस लेख को लिखने से पहले लेखक ने कई महिलाओ सुर लड़कियों से बात की और उन्होंने माना की आज इसका चलन बढ़ रहा है और उन्हे ये सेफ लगता है लेकिन उन्हे नहीं पता की भले ही व्हाटप हो या सोशल मीडिया चैट , ये कितनी सेफ है इसका अंदाजा उन्हे नहीं है। कई दफा वो अपनी कुछ पिक्चर भी शेयर कर देती है।
बच्चे भी हो रहे शिकार
आज फ़ोन पर सेक्स चैट करके ये नाबालिग बच्चो को भी शिकार बना रहे है उनको गन्दी गन्दी शार्ट विडिओ या न्यूड पिक्चर सोशल मीडिया पर भेज कर उन्हे उत्साहित करके फ़सा लेते है और फिर उन्हे बदनामी का डर दिखा कर अच्छी खासी रकम हड़प लेते है। आज माँ बाप के पास इतना समय नहीं है कि वो अपने बच्चो की दिनचर्या पर ध्यान दे कि कौन कौन उनके बच्चो से सोशल मीडिया पर बात कर रहा है , या कभी बच्चो के मोबाइल को चेक करे कि कही वो इस गंदगी की तरफ तो नहीं जा रहा है। इस लिए सेक्स शिक्षा आज के समय में बहुत जरुरी है और माँ बाप को भी अपने बच्चो को इस बारे में अवगत कराना चाहिए। बच्चों से लेकर बड़ी उम्र तक के लोग अब इस फ़ोन सेक्स के चुंगल में फसते जा रहे है। ये एक बिमारी की तरह समाज में फेल रहा है और इस पर ध्यान भी नहीं जा रहा है। फ़ोन पर सेक्स चैट या विडिओ कॉल आप की जिंदगी में तूफ़ान ला सकती है जितना आनंद आप को सेक्स चैट मैं नहीं आया होगा उस से अधिक आनंद दूसरे को आप की जिंदगी खराब करने में आएगा। चेत करने वाले अपनी न्यूड पिक्चर शेयर करते है जो आज के समय में सब से खतरनाक है।
संजीव शर्मा
एडिटर इन चीफ